Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
28 Feb 2017 · 1 min read

?धरती जलने लगी?

?धरती जलने लगी?
हर तरफ से आग ही आग है जलने लगी।।
मेरा अंबर मेरी धरती जलने लगी।।

ये जमाना मेरा न तेरा फिर क्यों,
मजहबो के नाम से शाजिसे चलने लगी।।

कौन आये कौन जाये इसका क्या मालूम है।।
बस इंसानी दिलो मे नफरते पलने लगी।।

वो पड़ोसी हम पड़ोसी फिर ये क्या फितूर छाया,
बेकसूरो पर गोलियां क्यो चलने लगी।।

कुछ करो अमन की खातिर ये वतन बालो,
मनु के दिल मे बात ये पलने लगी।।
☄मानक लाल मनु☄

Loading...