Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Feb 2017 · 1 min read

* चार शेर *

जीना चाहा था मगर
जिंदगी ना मिली ।
मौत भी अब हमसे
अपना दामन छुड़ा के चली ।।

लोग कहते हैं अब भी
मै जिन्दा हूँ मगर
जिंदगी को अलविदा कहे
जमाना गुजर गया ।।

मै कहता रहा जिंदगी से
मुझे रवानी दे दे ।
वरना मुझे मेरी
खोई हुई जवानी दे दे ।।

मेरी मजबूरियों को मेरी
कमजोरियां मत समझज़ालिम
कुछ तो समझ ये तो
मुझे जीने का होंसला देती है ।।

?मधुप बैरागी

Loading...