Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
16 Feb 2017 · 1 min read

दिल रूठा रूठा रहता है

जब याद तुम्हारी आती है,
दिल रूठा रूठा रहता है|
यादे तेरी तडपाती मुझे,
नयन से नीर भी वहता है||

दिल जान मेरा जीवन है तू,
दिल रूसबा रूसबा रहताहै|
एक बार जरा मुसकाके मिल,
मेरा दिल तुझसे ये कहता है||

न- ठुकना– यूँ- तू मुझको,
ये कृष्णा सच सच कहता है|
तू –जन्नत– है जहान मेरी,
दिल तेरे बिना न रहता है||

तू जाँ से बढ़कर है मुझको,
ये बार बार दिल कहता है|
जब याद तुम्हारी अाती है,
दिल रूठा रूठा रहता है||

Loading...