Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2017 · 1 min read

II....आइए आपकी जरूरत है..... II

आइए आपकी जरूरत है,
जिंदगी कितनी खूबसूरत है l
फितरत उसकी समझ में ना आई,
यार चेहरा खूबसूरत हैl

पूरी कैसे तमन्ना उल्फत की ,
जब इतनी बड़ी शिकायत है l
बात बनती नहीं बनाने से,
न बिगाड़ो मेरी नसीहत है l

बांट लेना मेरी खुशी सारी,
सिर्फ इतनी मेरी वसीयत है l
साथ चलना रहा कहां मुश्किल,
छोड़ना बीच में रवायत है l

संजय सिंह “सलिल”
प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश l

Loading...