Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
14 Feb 2017 · 1 min read

भारत की बेटी तेजोमय हो!

?????
सिन्धु, साक्षी जय हो!
नारी शक्ति विजय हो!
भारत की बेटी तेजोमय हो!
?
तुम भारत की मान हो!
तुम तिरंगा की शान हो!
?
तुम से भारत महान है।
तुम देश की पहचान है ।
?
सिन्धु, साक्षी जय हो!
नारी शक्ति विजय हो!
भारत की बेटी तेजोमय हो!
?
ऑलंपिक पदक जीत कर,
देश का मान बढ़ाया ।
भारत के शान का तिरंगा,
तुम ने विश्व में फहराया ।

सिन्धु……………. ?

नारी के बढ़ते हौसले को,
समर्पित नमन हमारा ।
युग – युग याद रहेगा,
ये भव्य कीर्ति तुम्हारा ।

सिन्धु…………….. ?

नारी ने सभ्यता संस्कृति का
सदा ही रूप निखारा ।
जीवन की कला को
अपने हाथों से सकारा ।

सिन्धु………………….. ?

भेद – भाव के दंश को झेलती,
हर क्षेत्र में झंडा गाड़ा ।
सदा से ही नारी ने अपनी कार्य
– कुशलता का लोहा मनवाया ।
?
सिन्धु, साक्षी जय हो!
नारी शक्ति विजय हो!
भारत की बेटी तेजोमय हो!
?????
– लक्ष्मी सिंह

Loading...