Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Feb 2017 · 1 min read

तेरी याद सदा आती है

तेरी याद सदा आती है….
मुझको तू हरदम भाती है…
रहता हूँ शांत भरोसों से …..
पर विकट व्यथित हूँ झरोखों से…
है बहुत अधीर है वीर ह्रदय
वीरों की धडकन सत्य सदय…
मुझको तू सतत् तडपाती है..
तेरी याद सदा आती है….
हिमालय से टकराती हवाएँ…
कह जाती बहु – बहुत व्यथाएँ
है मौन पडी हर प्रफुल्लित दिशाएँ….
विकृत – संकुचित विविध दशाएँ….
कभी अचानक तू भूल जाती है..
तेरी याद सदा आती है…..
तूझको लगता अब खोना होगा..
पा हर गरल – व्यथा, विभत्स होना होगा…
माँ भारती त्वरित , बुलाती है…
तेरी याद सदा आती है….

Loading...