Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Feb 2017 · 1 min read

शराफत जिंदगी में अब कहां है

दूध मे मिलता है पानी, स्कूल में अध्यापक की मनमानीl
रोज ही होते घोटाले, खबर अखबारों में आनी जानीll
चोर पुलिस सब खेल रहे हैं, जनता के अधिकारों से l
रक्षक ही भक्षक बन बैठा, शराफत जिंदगी में अब कहां हैll

डॉक्टर साहब घर पर मिलते, अस्पताल सरकारी हैl
सारे ही हैं केस रिफर के, सारी ला इलाज बीमारी है ll
किससे किसकी करो शिकायत, कौन यहां ईमानदार है l
सबकी सेट यहां कमीशन, शराफत जिंदगी में अब कहां हैll

लहंगा चोली बात दूर की , तन से गायब सारी हैl
यू कम कपड़ों में टहल रही, वह भी भारत की नारी हैll
बेटी बहू तक तो भी गनीमत ,दादी-नानी टी शर्ट जींस मेंl
ममता का आंचल ही गायब ,शराफत जिंदगी में अब कहां हैll

संजय सिंह “सलिल”
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश l

Loading...