Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Feb 2017 · 1 min read

आईना

आईना

कहीं नहीं हूँ मैं
अपनी कविता में
नहीं है मेरा कोई सपना
या फिर कोई अपना
हैं तो बस आंसू
या फिर आहें
या फिर कराहें
जो किसी मासूम को
पीटे जाने पर
देती हैं सुनाई
या फिर बद्दुआऐ
भूखे पेट या आत्यचारों से
उपजी रुलाई
या फिर चीखें
मसली जाती कलियों की
या फिर उन उजड़ी गलियों की
जहाँ नहीं पहुचता कोई ज्ञान
न कोई स्वच्छता अभियान
अपराधी रहता निडर, निश्चिंत
पीडितों पर भेजी जाती
लानत-फलानत
कि उसकी देह का होगा
सब किया -धरा
ऐसे में शर्म कर लेती
आत्महत्या
समाज को तडफड़ाते प्रश्नों के
कटधड़े में करके खड़ा।
बस दिखाती है मेरी कविता
अव्यवस्था का ज़हर भरा धोल
आने वाले उजालों की उम्मीद का
बजता ढोल
धरती है गोल
कहती है कविता
उसी की धूरी पर चलो
सूर्य है हमदर्द
उसके आगे प्रदूषण न खड़ा करो
प्रकृति है समुज्जवला
उसका अपमान मत करो
प्रकृति देती है
उससे लेने वालो बनो

मेरी कविता के हाथ में है
एक आईना
दिखाती चलती है
अच्छा है या बुरा
संवेदन है या खुर्दरा
कोई भी देखे
चाहे तो संवार ले
उसमें अपना चेहरा।

Loading...