Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
28 Jan 2017 · 1 min read

प्यारा परिवार

मेरा है प्यारा परिवार,
सभी करते एक दूसरे से प्यार।
परिवार की है बात निराली,
जो जग में है सबसे प्यारी।
परिवार ही है मुस्कराहट की वजह,
परिवार के बिना सारा जग ही बेवजह।
परिवार में है माता पिता,
भाई बहन और दादा दादी।
और भी है कई रिश्ते,
जो हमारे दिल में बसते।
परिवार में ही मिलता है,
संस्कृति और संस्कार।
जिसके बिना हमारा जीवन,
हो जाता बेकार।
परिवार ही है वो प्रथम,
जो देता हमें ज्ञान।
और हमारें जीवन को ,
देता एक आयाम।
सभी समाजों का केंद्र ,
परिवार ही होता है।
परिवार ही हर सदस्य को
सुकून पहुचता है।
जहाँ प्रेम बरसता हो,
प्यार का अहसास हो।
चलें कहीं भी जाएँ,
वहां लौटना आसान हो ।
जो अपनों के साथ ,
मजबूती से खड़ा रहे,
वही होता है परिवार।

नाम-ममता रानी,राधानगर,(बाँका)

Loading...