Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jan 2017 · 1 min read

तोतो को रटा दिया

त्वरित कलम घिसाई
***********************
कुछ तोतो को रटा दिया सबसे बड़ा एक मन्त्र।
यह देश हमारा है लोगो अमर रहे गणतन्त्र।
बस तबसे सारे ही तोते इसे दोहराये जाते है।
गणतन्त्र हमारा बड़ा पर्व है अपना देश स्वतन्त्र।
वो बात अलग है दाने तो चिड़िया कौवे भी चुगते है।
पर तोते ही रटते फिरते अमर रहे गणतन्त्र।
गणतन्त्र नही होता तब भी इनको तो दाने मिलते ही।
पर इनमे समझ है कहाँ इतनी ,यह तो मशीन के यन्त्र।
इन तोतो के रटने से मन मेरा खुश हो जाता है।
खुशनसीब हूँ मैं कितना कि मेरा देश स्वतन्त्र।

********मधु गौतम

Loading...