Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Jan 2017 · 1 min read

बेटी का खत

मैं तेरे आंगन की तुलसी मेरी आँखें बरस रही
प्यार के मीठे बोलो को मैं तो कब से तरस रही
मां की गोद मिली न मुझको न बाबुल का प्यार मिला
दादी ने खिलाया न ही बेटे सा सत्कार मिला
कहा गई वो थाली जो भैया के वक्त बजाई थी
मेरे होने पर मातम भैया पर गाई बधाई थी
लड़की हो कर जन्म लिया क्या इसमें दोष विधाता का
पाप नहीं हूँ शाप नहीं हूँ कलंक नहीं मैं माता का
धन दौलत ना हार चाहिए बस ये उपहार मांगती
मां की गोद में मीठी थपकी औ पापा का प्यार मांगती
राखी के बंधन में लिपटा थोड़ा सा दुलार चाहिए
नन्हीं कोपल को जीने का, खिलने का अधिकार चाहिए
हस्ती मेरी कुछ नहीं माना बेटे के सामने
लेकिन बेटी ही आएगी वंश तुम्हारा थामने
हमें कोख मे मारने वालों बहू कहा से लाओगे
पेड़ की जड़ काट रहे फल कहां से पाओगे
जीवन की मुस्कान बेटियां ईश्वर का वरदान बेटियाँ
मेहमान नहीं अपनी सी बेटे सी संतान बेटियां
बोझ नहीं गम नहीं बेटी बेटे से कम नहीं
बेटी को बचाना है बेटी को पढ़ाना है

Loading...