Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Nov 2016 · 1 min read

बंद हो गये नोट

नोट बड़े सब बंद हो गये ।
हिंदुस्तानी दंग हो गये ॥
मोदी जी देखो दुनिया में ।
पहली आज पसंद हो गये ॥

आने वाले इस चुनाव में कैसे होगी बेईमानी ।
कैसे वोट खरीदेंगे अब कैसे अपनी सीट बचानी ॥

माया देखो अब नोटो से सत्ता तो नहीँ मिलने वाली ।
सोचो अब क्या करे मुलायम नोटो की नहीँ चलने वाली ॥

भ्रष्ट्राचार घटेगा अब तो देश में फैलेगी खुशहाली ।
नकली नोटो के व्यापारी की सत्ता नहीँ चलने वाली ॥

पहले हमने जीती दिल्ली अब जनता का दिल जीतेंगे ।
आज तो नम्बर है यू पी का बाकी भी हम ही जीतेंगे ॥

विजय बिज़नोरी

Loading...