Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
6 Nov 2016 · 1 min read

माँ तेरे प्रेम की मुझको धारा मिले

माँ तेरे प्रेम की मुझको धारा मिले
फिर मेरी जिंदगी को किनारा मिले १

जिंदगी भी मुझे दर्द देती रही
माँ तेरी गोद का अब सहारा मिले २

अब मुझे याद आता है बचपन मेरा
काश बचपन मुझे अब दुबारा मिले ३

फ़िक्र मुझको नही है जमाने की अब
माँ मुझे प्रेम बस एक तुम्हारा मिले ४

तीर्थ है सारे चरणों में माँ बाप के
इस जहाँ में न ऐसा शिवाला मिले ५

चाह मुझ को नही चाँद तारों की अब
टूटता ही सही एक तारा मिले ६

तीरगी से बहुत लड़ लिए ये ख़ुदा
अब अँधेरे सफ़र में उजाला मिले ७

प्यार से अब मुझे पास अपने बिठा
बस तेरे हाथ से एक निवाला मिले ८

जन्म मुझको मिले बस तेरी गोद में
प्यार तुमसे मुझे ढ़ेर सारा मिले ९

गोद तेरी मिले हर जनम में मुझे
गोद में जन्म मुझको दुबारा मिले १०

जिंदगानी फ़कत चार दिन की नितिन
मंजिले दूर है एक ठिकाना मिले ११

Loading...