Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Oct 2016 · 1 min read

चलो हो गयी दीवाली

चलो हो गयी दीवाली

दीवाली से पहले
सोशल मीडिया पर चीनी सामान का बहिष्कार की बातें करने बाले
काफी लोग
दीवाली पर
पहले से रखी लाइट्स का इस्तेमाल करते दिखे
ऑनलाइन शॉपिंग पर चीनी सामान खरीदने का लुत्फ़ लेते मिले
भले ही अपने नाते रश्तेदारों और पड़ोसियों से दिवाली पर बात न की हो
इस बार भी फेसबुक ट्विटर व्हाटप्पस पर खूब मेल लिखे
जिसके पास जितना पैसा था
या कहिये जितना दिखाबा कर सकता था
दिवाली के दिन उतनी अधिक खऱीदारी की
भले जरुरत हो या ना हो
पर्याबरण की चिंता में रात दिन एक करने बाले भी
दीवाली के दिन
आकाश को धुएं से भरने में भी पीछे नहीं रहे
घाटे में चलने बाली कुछ संस्थानों ने जैसे तैसे
अपने कर्मचारियों को बोनस दिया और
अपनी नाक बचाई
पोस्टमैन , माली , गैस सप्लायर ,धोबी ने
अपने अपने तरीकों से दिवाली की बधाई दी
मतलब जबरन धन बसूली की
छोटे बच्चों ने दीवाली के नाम पर
जमकर मस्ती की , पढ़ाई से मन चुराया
रक्त शर्करा से पीड़ित लोगों ने
दीवाली पर अपनी दबी इच्छा पूरी की
और
सबने
खूब दीवली मनाई
अपने अपने तरीके से
और
चैन की साँस ली
चलो हो गयी दीवाली

मदन मोहन सक्सेना

Loading...