Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Oct 2016 · 1 min read

तेरे चेहरे पे जो निखार है

तेरे चेहरे पे जो निखार है-२ ,

ये कह रहा है तुझको प्यार है।

तेरे चेहरे पे जो निखार है……….

तेरी आँखों में जो चमक रहा-२ ,

मैं जनता हूँ तेरा यार है।

तेरे चेहरे पे जो निखार है……….

कोई तनहा कहीं तड़प रहा,

तेरी बाँहो को बेकरार है ।

तेरे चेहरे पे जो निखार है……….

तेरे होंठों को छू के जी उठें,

मेरे सब गीत कर्जदार हैं।

तेरे चेहरे पे जो निखार है……….

तेरे चेहरे पे जो निखार है-२ ,

ये कह रहा है तुझको प्यार है।

तेरे चेहरे पे जो निखार है……….

Loading...