Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Oct 2016 · 1 min read

यज्ञ के लिए भी पंच गव्य जो प्रदान करें:- जितेंद्र कमल आनंद ( पोस्ट१२४)

घनाक्षरी ::: गौ माता
———————–
यज्ञ के लिए भी पंच गव्य जो प्रदान करें ,
उन दुग्ध,– दायिनी की शुचि दुग्ध धार हैं !
मन की भी बात गाय जानती हैं मेरे भाई ,
धन्य– धान्य, यश सुख देती उपहार हैं ।
कर — कर याद प्रभु मोहन गोपालक को ,
भक्त चारागाहों में ये करते विहार हैं ।
रक्षक होती है गायें सेव्य , पूज्यनीया उन्हें,
सादर– सप्रेम कमल करे नमस्कार हैं ।।

—- जितेंद्रकमलआनंद
शिव मंदिर के पास , सॉई बिहार कालोनी , रामपुर ( उ प्र) — २४४९०१

Loading...