Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Oct 2016 · 1 min read

वक्त

वक्त जो गुज़र गया
उसको तलाशते रहे
किसी की याद में
वो आज भी आंसू बहाते रहे
दो पल के लिए भी
कोई रुक न सका
वो उम्र भर उनको
दिल में सजाते रहे
छोड़कर दामन ख़ुशी का
चल रहे है वो
आज भी उनके इंतज़ार में
जी रहे है वो

– सोनिका मिश्रा

Loading...