Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
6 Oct 2016 · 1 min read

जागेश्वर का जन्म दिन...:दोहे

गोलोकवासी श्रद्धेय कवि जागेश्वर बाजपेयी के जन्म दिवस पर उन्हें शत-शत नमन…

जागेश्वर का जन्म दिन, बांटे सबमें प्यार।
मन में झंकृत हो रहे, ज्यों वीणा के तार॥

कद छोटा दिल से बडे, सौम्य मधुर व्यवहार।
दिखे हाथ में साइकिल, ईश्वर का उपहार॥

भोला सरल स्वभाव था, रखते सबसे प्रीत।
कर्म-क्षेत्र में थे रमे, अन्तर लेते जीत्॥

जागेश्वर नें था दिया कवियों को सम्मान.
भूले बिसरे जो यहाँ, रखा सभी का ध्यान..

चाहे होता जन्मदिन या भौतिक अवसान.
चौखट पूजी आपने, करके उनका ध्यान..

छोटा कद सपनें बड़े, मधुर प्रेम व्यवहार.
कर्मयोग से आपके. स्वप्न हुए साकार.

यद्यपि हैं उस लोक में, किन्तु अमर है नाम।
श्री सुजान के पुत्र को, शत-शत नमन प्रणाम।

–इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव ‘अम्बर’

Loading...