Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
6 Oct 2016 · 1 min read

आतंकी है चोला उसका...

कश्मीरी मानव था पहले दानव अब शैतानी है.
आतंकी है चोला उसका, जालिम हुई जवानी है.

मज़हब से जो पक्का नाता, पाकिस्तानपरस्त हुआ.
फिर हिन्दू को मार भगाया, मारकाट में व्यस्त हुआ
पाकिस्तान मिनी बन बैठा, लूटमार की खातिर है
इस्लामिक जेहादी बनकर बच्चा-बच्चा शातिर है

इस धरती पर स्वर्ग जहाँ था वहां आज वीरानी है
आतंकी है उसका चोला, जालिम हुई जवानी है..
कश्मीरी मानव था पहले ……………………….

पत्थरबाजी आदत उसकी उसमें पूरा माहिर है
सेना पर बम ग्रेनेड फेके, यह भी तो जगजाहिर है
अगर मरा तो हूर बहत्तर आका उसे दिलायेगें
सेवा में कितने ही लड़के मदिरा उसे पिलायेगें.

लालच में ऐसे वह देता गैरों की कुर्बानी है
आतंकी है चोला उसका , जालिम हुई जवानी है..

कश्मीरी मानव था पहले ……………………….

–इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव ‘अम्बर’

Loading...