Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
26 Sep 2016 · 2 min read

कश्मीर मुकुट भारत माँ का

कश्मीर मुकुट भारत का माँ

अंधेरों में दीया बाती
दिल्ली भारत माँ की छाती

तमिलनाडू और केरल
भारत माँ के चरण कमल है

हिन्द सागर में डूबे हुये
सुन्दर मनमोहक जलज है

दुश्मन को हम धूल चटा दे
फूंक मार के लात में

एक हाथ में भारत माँ
त्रिशूल थामे गुजरात में

आशीष देते हाथ सजे है
अरुणांचल प्रदेश में

एक हाथ से विजयी पतंगा
लहर रहा है देश में

मध्य प्रदेश से झारखण्ड तक
हीरे की करधन सजी है

हिमाचल में माथे पर
माता की बिंदिया लगी है

कर्नाटक और आंध्र प्रदेश ने
बिछुवा सुन्दर पहने है

राजस्थान और उत्तर प्रदेश माँ के
हाथ के गहने है

उत्तराखण्ड की सुंदरता माँ
की सुन्दर नथनी है

पंजाब , उड़ीसा की मेहँदी
माँ के हाथो में रचनी है

सिक्किम और बंगाल में
माँ थोड़ी सी रूठी है

बिहार माँ के हाथों की
सुंदर सी एक अंगूठी है

छत्तीसगढ़ , मेघालय ,असम
यह तो प्यारे नंदन है

माता के हाथों के प्यारे
बनने वाले कंगन है

हर प्रदेश की भिन्न भूमिका
सबका अलग किरदार है

अन्य सारे प्रदेश
भारत माँ के श्रृंगार है

पूरे की तुम बात करते हो
हम दो फुट कैसे दे सकते है

कश्मीर भारत माँ का मुकुट
कैसे तुम्हे हम दे सकते है

भारत माँ का मुकुट माँगा तो
तुमको काट हम डालेंगे

और आगे से याद रखेंगे
बेटे ऐसे ना पालेंगे

भारत माँ का मुकुट
तुम्हारे चचा की जागीर नही है

सुधर जा लाल सुधर जा लाल
तेरा दिमाग ठीक नही है

इंसानियत की तेरे अंदर
तिनके भर की बात नही है

हमारे उत्तर प्रदेश के सामने
तेरी कोई औकात नही है

कान खोल के सुन ले तू
अब की तुझे ना माफ़ करेंगे

गर हमला हुआ भारत माँ पर
तो तुझे नक्शे से साफ करेंगे

स्वंयरचित रचना सर्वाधिकार प्राप्त
©विवेक चौहान एक कवि
बाजपुर , ऊधम सिंह नगर
(उत्तराखण्ड)7500042420

Loading...