Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
13 Aug 2016 · 1 min read

इस स्वतंत्रता दिवस पर

मोदी जी स्वतंत्रता दिवस पर एक नई पहल की शुरुआत करो,
इस दिन लाल किले पर तिरंगे की डोर जवानों के हाथ करो।

नेताओं ने बहुत फहरा लिया तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर यहाँ,
फहरवा कर तिरंगा सच्चे देशभक्तों पर शहीदों को याद करो।

फहरवा कर शहीदों के परिवार वालों से तिरंगा अबकी बार,
दुनिया के सामने छप्पन इंची सीने की जाहिर करामात करो।

जो तिरंगे की आन के लिए अपने प्राणों की आहुति दे गए,
दो उनको ये मान सम्मान मोदी जी ना सिर्फ हवाई बात करो।

आपकी इस शुरुआत से देशभक्ति की सुनामी आ जायेगी,
नौजवानों में भरकर देशभक्ति का जज्बा जिंदगी आबाद करो।

इस मुहीम से जुड़ो सुलक्षणा करे आह्वान देश की जनता से,
देशभक्ति के रंग में रंग जाओ, देशभक्ति की बरसात करो।

©® डॉ सुलक्षणा अहलावत

Loading...