Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Aug 2016 · 1 min read

"हूँ एक कहानी"

हूँ एक कहानी,
थोडी जानी,
थोडी पहचानी ,
पढ सको तो पढ लो ,
नहीं कोइ अनजानी,
हूँ एक कहानी.
शब्दों में सनी हूँ ,
भावों में सिमटी हूँ ,
लेखनी की पीडा से उपजी हूँ ,
अक्षर -अक्षर घोल कर उमडी हूँ ,
कागज़ -कागज़ पैदल चली हूँ ,
मगर नहीं की मनमानी,
हूँ एक कहानी,
थोडी जानी ,
थोडी पहचानी.

…निधि…

Loading...