Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 May 2016 · 1 min read

मैं नीर भरी दुख की बदली महादेवी की पीड़ा लिख दूँ

? प्रिय मित्रों ?
मैं अपने काव्य लेखन के माध्यम से सदैव यही कोशिश करता हूँ ,,,,
???????????????????

वर दे वीणापाणि वर दे लिख दूँ वंदना निराला की ।

अमन प्रेम की बाते लिख दूँ मैं बच्चन के मधुशाला की ।

मैं नीर भरी दुःख की बदली महादेवी की पीड़ा लिख दूँ,

भूषण का शिवाशौर्य लिखकर वीरों मे पैदा ज्वाला की ।

???????????????????
? वीर पटेल ?

Loading...