Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
8 Jul 2016 · 1 min read

उनसे हमारी मुलाक़ात न हो !

उनसे हमारी मुलाक़ात न हो !
कह कर मुकर जाये वो बात न हो !!

साथ रहकर भी तेरे साथ न था ,
उस रात के जैसी अब रात न हो !!

मिलने को तो मै मिल लू तुमसे ,
पर पहले जैसा विश्वासघात न हो !!

तू कहती है तो मान लेता हू ,
आँखों से रिमझिम बरसात न हो !!

प्यार में लैला मजनू दीवाने हुए ,
डर लगता है फिरसे शुरुआत न हो !!

Loading...