Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jul 2016 · 1 min read

खुदा करे कोई गरीब न हो

खुदा करे कोई गरीब न हो !
दुःख दर्द दिल के करीब न हो !!

गरीब हो तो सही सलामत रहे ,
लंगड़,लूला,अंधा,अजीब न हो !!

रोते बिलखते ज़िंदा रहते है ,
माफ़ करे ऐसी नशीब न हो !!

प्यार मोहब्बत सम्मान मिले ,
और कोई उनका रकीब न हो !!

यार बनकर पीठपीछे बुराई करे ,
रब करे ऐसा हबीब न हो !!

अपने होकर भी अपना नहीं है ,
जुगनू के जैसे बद्नशीब न हो !!

(रकीब – दुश्मन, हबीब –दोस्त) 

Loading...