Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jul 2016 · 1 min read

जगमगायेगा जुगनू मै ठानता हू माँ

मै तेरी हर बात दिल से मानता हू माँ !
तेरे दुःख दर्द सपने मै जानता हू माँ !!

वादा करता हू तुझसे वो कर जाउगा ,
जगमगायेगा जुगनू मै ठानता हू माँ !!

तेरे बताये मार्ग पर हि चल रहा ,
भाई को बच्चो सा पालता हू माँ !!

मेहनत इमानदारी दया कर रहा ,
पेड़ पौधों को पानी डालता हू माँ !

शब्द आते है दिल में पिरो देता हू ,
अपने आप को मै निखारता हू माँ !

जब याद आती है चुपके से रो लेता हू ,
दिन में दस बार तुझको निहारता हू माँ !!

Loading...