*देश के वीर*
देश के वीर
भारत के वीर सपूतों,
धरती माँ के लाल हो ।
देश के लिए तन -मन वारा,
दुश्मनों के तुम काल हो।
आगे ही कदम बढ़ाना ,
तुम कभी नहीं घबराना ।
संघर्षों का है जमाना ,
मेहनत से लक्ष्य पाना ।
तुम भारत के कर्णधार ,
तुम ही देश का आधार ।
हमें तुम पर है अभिमान ,
तुम ही हो देश की शान ।
मेरी है यही कामना ,
बनी रहे यही भावना ।
नव पीढ़ी भी यह जाने
वीर जवानों को माने ।
मौलिक सृजन
पूनम दीक्षित
कृष्णा विहार कॉलोनी
ज्वाला नगर रामपुर
उत्तर प्रदेश