Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Dec 2025 · 2 min read

पंडित उमाशंकर तिवारी (जीवनी)

पंडित उमाशंकर तिवारी (जन्म 25 दिसंबर 1910 – 11 फरवरी 1992) का जन्म ग्राम- हिरनगऊ तहसील फिरोजाबाद जनपद आगरा (वर्तमान राजस्व ग्राम- हिरनगाँव जनपद फिरोजाबाद) यूनाइटेड प्रोविंसेज ऑफ आगरा औऱ अवध (वर्तमान -उत्तर प्रदेश ) मैं एक जमींदार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। पिता का नाम पंडित खुशालीराम तिवारी व माता का नाम श्रीमती केसरि तिवारी व भाइयों का नाम श्रीराम तिवारी, बद्रीप्रसाद तिवारी,था इनकी तीन बहन रूपनिशा उर्फ रूपा तिवारी , दुलारो तिवारी , बैकुंठी तिवारी थी

इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई पाठशाला के अध्यापक द्वारा 30 मई 1925 को पाठशाला से इनका नाम काट दिया गया यह शिक्षा विभाग में देव नगर स्कूल फिरोजाबाद में अध्यापक के रूप में सरकारी सेवा में कार्यरत थे

परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से इनका विवाह ग्राम नूरपुर जिला फिरोजाबाद से संपन्न हुआ इनकी धर्मपत्नी का नाम श्रीदेवी था

पुत्री पुष्पा तिवारी व कमला तिवारी
पुत्र का नाम शांतिस्वरूप तिवारी है
पुष्पा तिवारी (जन्म 5 मार्च 1935)- परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से अपनी सुपुत्री का विवाह महावीर प्रसाद उपाध्याय निवासी चकरपुर जनपद मैनपुरी के साथ संपन्न कर दिया
कमला तिवारी- परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से अपनी सुपुत्री का विवाह पंडित भूरी सिंह उपाध्याय के सुपुत्र पंडित सुखलाल उपाध्याय निवासी ग्राम नगला सिंगी जनपद फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के साथ संपन्न कर दिया
सन 19 मई 1941 दिन सोमवार को इनकी माताजी का स्वर्गवास हो गया जब माता जी का स्वर्गवास हुआ तब इनकी उम्र 31 वर्ष थी पंडित उमाशंकर तिवारी की मृत्यु 81 वर्ष की उम्र में 11 फरवरी 1992 दिन मंगलवार को ग्राम हिरनगांव में हुई थी इसके उपरांत इनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्रीदेवी का स्वर्गवास दिनांक 6 अगस्त 1996 दिन मंगलवार को ग्राम हिरनगॉव में हो गया

Loading...