Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Dec 2025 · 1 min read

ग़ज़ल

आज उसी शह्र से हम फिर से गुज़र बैठे ।
——————

दिल तोड़कर मेरा ,जो बना अपना घर बैठे ।
बताए कौन ये उनको गुनाह क्या कर बैठे ।

अश्कों से बचने के लिये, ग़ज़ल को गुनगुनाया ।
किसे पता अश्कों से ही तर दामन कर बैठे ।

खूब चौकसी की ,अपने दिल की धड़कनों की
पता ही न चला कि हम,कब खोकर ज़िगर बैठे ।

करते नहीं हैं उनसे हम वफ़ा की आरजू
नज़रों से दिल चुराने का ,जो ले हुनर बैठे ।

मुद्दतें हो गईं थीं जिन गलियों को भूले हुए
आज उसी शह्र से हम फिर से गुज़र बैठे ।

डॉ रागिनी स्वर्णकार,इंदौर

Loading...