साहेबगंज की धरती को पूर्णता देती हैं—
साहेबगंज की धरती को पूर्णता देती हैं—
बरहरवा का बिंदुबासनी मंदिर,
जहाँ आस्था हर सुबह नया सूर्योदय रचती है,
और उधवा पक्षी अभयारण्य,
जहाँ गंगा-झीलों के ऊपर उड़ते परिंदों की पंख-धुन
साहेबगंज के आसमान में रंग भर देती है।