Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Nov 2025 · 1 min read

कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे लोगों से मिलवाती है जो हमें यह सिखा

कभी-कभी ज़िंदगी हमें ऐसे लोगों से मिलवाती है जो हमें यह सिखाते हैं कि धैर्य, समझ और संवेदनशीलता कितनी कीमती होती है। ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, लेकिन जब मिलते हैं तो यह एहसास दिलाते हैं कि इंसानियत अब भी ज़िंदा है। वे सुनना जानते हैं, महसूस करना जानते हैं और सबसे बढ़कर वे समझना जानते हैं।
ऐसे लोग अपनी गलती मानने से नहीं डरते, क्योंकि उनके लिए अहंकार से ज़्यादा सच्चाई मायने रखती है। वे अपने व्यवहार की ज़िम्मेदारी लेते हैं और कोशिश करते हैं कि किसी के दिल पर बोझ न छोड़ें। उनके साथ रहना किसी सुकून जैसा होता है, जहाँ शब्दों से ज़्यादा फीलिंग्स बोलती हैं।

दुनिया को ज़रूरत सिर्फ़ अच्छे लोगों की नहीं, बल्कि समझ रखने वाले लोगों की है।

कभी भी अपने आप को उस जगह तक सीमित मत करो जहाँ आपको बार-बार अपनी क़ीमत साबित करनी पड़े। जो आपकी उपस्थिति को सहजता से समझे, वही आपके सफ़र के लायक है।

बाकी सब, बस सबक हैं जिन्हें पीछे छोड़ देना ही बेहतर है।

Loading...