Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2016 · 1 min read

प्रथम कविता प्रणय की जब किसी कवि ने कही होगी ।

? शुभ प्रभात मित्रों ?
मित्रों कवि हृदय ने जब प्रेम की प्रथम
अभिव्यक्ति दी होगी ….
.????????????????????
प्रथम कविता प्रणय की जब किसी कवि ने कही होगी ।

हृदय में प्रेम की सरिता निरन्तर बह रही होगी ।

किसी तरुणी के हिरणी से नयन में डूबकर उसने ,

प्रणय अभिव्यक्ति के खातिर कलम कर में गही होगी ।
????????????????????

? वीर पटेल ?

Loading...