Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Nov 2025 · 1 min read

कि गुमशुदा हूँ मै

कहने को पास हैं सभी
मगर लगता है
सबसे जुदा हूँ मैं
भीड़ है अपनों की बहुत
मगर लगता है
कि गुमशुदा हूँ मैं

महफिल में भी
तन्हाई महसूस होती है
करता हूँ जतन लाख मगर
दिल की गहराई रोती है
मुस्कुराने की तो महज
झूठी एक अदा हूँ मैं

टूटे से ख्वाब
बिखरी सी जिंदगी है
जीने को जी रहा हूँ मगर
सांसें तो अब जमी हैं
शिकवा नहीं खुदा से
खुदाई पे फिदा हूँ मैं

“V9द” कहो
कौन किसका कहाँ है
समझाता हूँ खुद को मगर
ये समझता ही कहाँ है
चिराग जिद्दी हूँ जैसे
न बुझाए बुझा हूँ मैं

स्वरचित
V9द चौहान

Loading...