जो चीज़ें होनी तय हैं, वो हमेशा होंगी, चाहे वो आपसे 500000 म
जो चीज़ें होनी तय हैं, वो हमेशा होंगी, चाहे वो आपसे 500000 मील दूर हों या आपकी आखिरी बातचीत लगभग 7 साल पहले हुई हो या वो सारी असंभव चीज़ें जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। वो सारी रातें, वो खून, वो ज़ख्म और वो सिगरेटें जो आप चुपचाप पीते हैं, किसी दिन उन्हें सुकून मिलेगा। ब्रह्मांड कभी भी शुद्ध हृदय वाले व्यक्ति को धोखा नहीं देता। आपकी नियति आपको कभी धोखा नहीं देगी। किसी दिन जब ये सब खत्म होगा, मैं अपना चेहरा तुम्हारे सीने में छिपा लूँगा और तुम मुझे फ्रांज काफ्का पढ़कर सुनाओगी। किसी दिन ये सब सार्थक होगा, मेरे प्यारे। जब तक मैं तुम्हें फिर से नहीं देख लेता, जब तक मैं हमें फिर से नहीं देख लेता।