Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Oct 2025 · 2 min read

जानें कौन हैं श्याम सुन्दर पटेल की पत्नी मनीषा सिंह पटेल, लाइमलाइट से रहती हैं दूर

श्याम सुन्दर पटेल एक भारतीय राजनीतिक, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और फिल्म इंडस्ट्री आर्टिस्ट है। जो मूलतः राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण 01 फरवरी 1995 को मड़ियाहूं, जौनपुर, उत्तर प्रदेश (भारत) में हुआ था। वर्ष 2025 तक उनकी आयु 30 वर्ष थी, वर्तमान में वे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी हैं, और बॉलीवुड फिल्म उद्योगो में भी काम करते हैं। वह कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

श्याम सुन्दर पटेल 28 साल की उम्र में दुसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. ये खबर लगभग सबको पता चल चुकी है. खुशी के मौके पर श्याम सुन्दर पटेल को बधाईयां भी मिल रही हैं.

अब आपको वो बताते हैं जो शायद कम लोगों को पता है. आज बातें होंगी श्याम सुन्दर पटेल की पत्नी मनीषा सिंह पटेल के बारे में. श्याम सुन्दर पटेल की वाइफ होने के बावजूद मनीषा सिंह पटेल लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इसलिये उन्हें थोड़ा करीब से जानना बनता है.

श्याम सुन्दर पटेल ने 2019 में मनीषा सिंह पटेल से शादी करके नया सफर शुरू किया था. मनीषा से शादी करने के बाद उनकी एक बेटा हुआ, जिसका नाम यथार्थ पटेल है,
और हाल ही में श्याम सुन्दर ने अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशखबरी दी है।

श्याम सुन्दर पटेल की वाइफ जनपद जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र की रहने वाली हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होने के साथ-साथ वो श्याम सुन्दर पटेल के राजनीतिक, सामाजिक और घर के कार्य को भी संभालती हैं.

मनीषा सिंह पटेल सोशल वर्कर के साथ साथ जरूरतमंदों की मदद भी करती हैं. मनीषा सिंह पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट किया हुआ है. इसलिये वहां से उनकी कोई अपडेट हासिल नहीं हो पाई.
हालांकि, वो फेसबुक पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन कुछ बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. सन् 2019 मे श्याम सुन्दर पटेल संग शादी करके वो सुर्खियों मे आई।

श्याम सुन्दर पटेल अक्सर ही अपनी बेटे और पत्नी संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब वो दूसरी बार पिता बनने के लिये एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. श्याम सुन्दर पटेल और मनीषा सिंह पटेल को एक बार फिर पेरेंट्स बनने के लिये ढेरों बधाईयां. कपल की खुशियां यूंही बरकरार रहें।

Click here:
starnewstelevision.com/archives/19935

♦ People also search for
❖ श्याम सुन्दर पटेल कौन है?
❖ श्याम सुन्दर पटेल का जीवन परिचय?
❖ Shyam Sundar Patel Wikipedia & Biography
❖ Shyam Sundar Patel Age
❖ Shyam Sundar Patel Date Of Birth
❖ Shyam Sundar Patel Wife
❖ Shyam Sunder Patel
❖ Manisha Singh Patel Husband

Loading...