Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Oct 2025 · 1 min read

तुलसी

तुलसी
———

तुलसी आंगन में जहां ।
रोग – शोक न हों वहां ।।

बनते सभी बिगड़े काम ।
तुलसी जीवंत देवी नाम ।।

सेवन करते पाप मिटें ।
शारीरिक बंधन कटें ।।

उस आंगन रहती खुशहाली ।
तुलसी रहे सदा हरियाली ।।

तुलसी को नित दो जलधार।
निश्चित ही हो जाये उद्धार ।।

तुलसी में औषधीय गुण अपार ।
तुलसी में देवीय शक्ति का सार।।

– मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
ग्राम रिहावली, डाक घर तारौली गूजर, फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश 283111
9627912535

Loading...