Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Oct 2025 · 1 min read

सूचना

पं. मदन मोहन मालवीय गौरव अवार्ड-2025 हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानार्थ प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं ।*
———————+++++————————
पं. मदन मोहन मालवीय गौरव अवार्ड-2025

(मदन मोहन मालवीय जयंती 25 दिसंबर 2025)

ऋषि वैदिक विद्यापीठ (बृजलोक ट्रस्ट का उपक्रम) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानार्थ प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं ।

आकर्षक ई सर्टिफिकेट, हार्ड प्रति में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, मेडल, अंग वस्त्र आदि प्रदान किये जायेंगे।

(विशेष – आपकी संपूर्ण सम्मान सामग्री पंजीकृत डाक/कोरियर से प्रेषित की जा सकेगी । जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं है।)

आप अपना वायोडाटा व फोटो, उपलब्धियों का विवरण प्रेषित करें –

व्हाट्स एप- 9627912535

पंजीकरण शुल्क विवरण –
1- सिर्फ ई सर्टिफिकेट – 361/-,

2- हार्ड कापी में सर्टिफिकेट व मेडल – 491/-

3- फ्रेम युक्त सर्टिफिकेट, मेडल, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, पैन या डायरी -1511/-

(विशेष:- किसी एक कैटेगरी में पंजीकरण करायें।)

नोट- पंजीकरण शुल्क जमा राशि का स्क्रीन शॉट आप अपनी प्रविष्टि के साथ ही 24 घंटे के भीतर भेजें।

अगर आप अपनी प्रविष्टि आफलाइन भेज रहे हैं तो कृपया निम्न पते पर भेजें –

ऋषि वैदिक विद्यापीठ (पंजीकृत)
गांव रिहावली, डाक घर तारौली गूजर, फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश 283111
मो. 9627912535, 9456994678

पंजीकरण शुल्क जमा करने के लिए विवरण –

खाता संख्या – 054110112459
IFSC- IPOS0000001
बैंक का नाम – India Post Payments Bank
खाता धारक – Mrs. Reena Devi (कोषाध्यक्ष)

अंतिम तिथि – 15 दिसंबर 2025

Loading...