कुण्डलिया
!! श्रीं!!
सुप्रभात !
जय श्री राधेकृष्ण !
शुभ हो आज का दिन !
🦚
करते रक्षा देश की, हँस कर देते जान।
प्रहरी बन तन के खड़े, सैनिक वीर जवान।।
सैनिक वीर जवान, सुरक्षित रखते सीमा।
चौकस हर पल रहें, साँस भी लेते धीमा।।
भारत माँ की पीर, सदा ही सैनिक हरते।
सदा रहें मुस्तैद, देश की रक्षा करते ।।
***
महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा ।
🌷🌷🌷