Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Oct 2025 · 1 min read

*शुभ दीपावली है आयी*

शुभ दीपावली है आयी

शुभ दीपावली है आयी
साथ में खुशियाँ है लायी ।
हर ओर रोशनी है छायी
सभी के मन को है भायी ।

सुनो दीपावली मनाना
परन्तु यह मत भूल जाना
मिट्टी के दीप तुम लाना ,
फिर उनको जरूर जलाना ।

कुम्भकार ने बहुत प्यारे
दीपक हैं देखो बनाये ।
उसके बालकों के सपने
इन दीयों में हैं समाये ।

जैसे ही दीपकों को तुम
अपने घर में लाओगे ।
कुम्भकार के बच्चों की
दुआएंँ भी तुम पाओगे।

दीये जलेंगे घर तेरे
खुशी दूर कहीं छायेगी।
उस खुशी की परछाई भी
तुमको खुशी दे जायेगी ।

मौलिक सृजन
पूनम दीक्षित
कृष्णा विहार कॉलोनी
ज्वाला नगर रामपुर
उत्तर प्रदेश

Loading...