*कौन न कहता है लापरवाह होते हैं लड़के*
कौन न कहता है लापरवाह होते हैं लड़के
कौन कहता है लापरवाह होते हैं लड़के ,
कभी कभी समय से पहले ही बड़े हो जाते हैं लड़के ।
अपने सपनों से समझौता कर लेते हैं लड़के ,
सारी जिम्मेदारी निभाते दिखाई देते हैं लड़के ।
कौन कहता है कि लापरवाह होते हैं लड़के. ..
पापा की मजबूरियांँ भी समझते हैं लड़के ,
माँ की जिम्मेदारी भी समझने लगते हैं लड़के ।
छोटी बहना के सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं लड़के ,
खुद परदेशी मेहमान से बन जाते हैं लड़के ।
कौन कहता है लापरवाह होते हैं लड़के. ..
घर से दूर होकर घर को बहुत याद करते हैं लड़के,
माँ की दवा और पिता की सेहत की चिन्ता करते हैं लड़के ।
बहन – भाई की पढ़ाई का भी बहुत ध्यान रखते हैं लड़के ,
बिजली का बिल और कोचिंग की फीस भी भरते हैं लड़के ।
कौन कहता है कि लापरवाह होते हैं लड़के …
अगर घर से दूर रहकर कभी पढ़ते हैं लड़के,
अपने खर्च के बोझ को कम करने को पार्ट टाइम नौकरी करते हैं लड़के ।
दिन -रात बहुत मेहनत करते हैं लड़के
सलेक्शन ना हो पाने पर बहुत दर्द सहते हैं लड़के ।
कौन कहता है कि लापरवाह होते हैं लड़के. ..
मौलिक सृजन
पूनम दीक्षित
कृष्णा विहार कॉलोनी
ज्वाला नगर रामपुर
उत्तर प्रदेश