Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Oct 2025 · 1 min read

जीवन में प्रेम आए या काम आयेंगे जीवन में , प्रेम और काम जरूर

जीवन में प्रेम आए या काम आयेंगे जीवन में , प्रेम और काम जरूरी है जितनी आपको खुशी की ज़रूरी है आपको थोड़ी हसी की भी जरूरत रहेगी आपको हमेशा , तो चाहे कितनी भी मोहबत हो या आप कितनी भी बड़े बन जाए
तो ये याद रखे आपने परिवार, दोस्तो,
से कभी कटाव ना करे प्रेम और काम में फसने के बहाने देकर।
क्योंकि प्रेम और करियर आपको दुनिया तो हो सकता है पर पूरी दुनिया ना बनाए वो बेहतर है
खुशी कमाए,पर हसी को साथ लेकर

वरना खुशी खत्म होगी जिस मुकाम में,हसने को कोई ना मिले ऐसा दस्तूर मत रखना

Loading...