*अखंड सौभाग्य देना*
अखंड सौभाग्य देना
हे अहोई माता अर्ज मेरी सुनना
अखंड सौभाग्य देना ,गोद भी भरना।
अखंड सबकी गोद माँ रखना
सब बालकों पर कृपा करना ।
हे अहोई माता अर्ज मेरी सुनना
हर घर में गूँजे बच्चों की किलकारी
बच्चों से चहके घर की फुलवारी ।
बुरी नजरों से मांँ उनको बचाना
हर मुसीबत से दूर उनको रखना।
हे अहोई माता अर्ज मेरी सुनना
अहोई अष्टमी का व्रत श्रद्धा से किया है
हो जाये कोई त्रुटि तो माँ क्षमा करना ।
सभी का सुहाग माँ अखंड रखना
संतान सुख का वर सबको देना
हे अहोई माता अर्ज मेरी सुनना
मौलिक सृजन
पूनम दीक्षित
कृष्णा विहार कॉलोनी
ज्वाला नगर रामपुर
उत्तर प्रदेश