सवाल पूछ ही लिया.....
देखा जो आईने मे आज खुद को
सवाल पूछ ही लिया.
की कितनी खूबसूरत हो तुम,
जवाब आया इतनी, जितनी तुमने कभी देखा ही नही
जब गिरते -गिरते उठती हो तुम,
जब रोते- रोते हंसती हो तुम
जब खुदमे गुनगुनाती हो तुम,
जब लंबी सी सांस भरके मुस्कुराती हो तुम,
जब बुलंद हौसलों की उड़ान भरती हो,
जब खुद के कहे शब्दो की मान रखती हो,
जब पूछती हो तुम यह सवाल की क्या होगा? अगर खुद से मिल जाऊ,
नही है जरूरत तुम्हे लोगो की ये खुद को यकीन दिलाउ,
खुद से दोस्ती कर पाऊ ,
और फिर यह कह पाऊ कि सच मे बहुत खूबसूरत हो तुम…….