समस्याएं कभी खत्म नहीं होंगी इसलिए जरुरी है कि आप हमेशा खुश
समस्याएं कभी खत्म नहीं होंगी इसलिए जरुरी है कि आप हमेशा खुश रहें.. कम से कम प्रयास तो कर ही सकते हैं। अतीत एक सबक और कुछ खूबसूरत स्मृतियों की पोटली है जिसे सदैव साथ रखना चाहिए। निराशावादी नज़रिया और पछतावा आपके सबसे बडे़ शत्रु हैं। मैं अब वजह नहीं ढूँढता बस खुश रहता हूं। मैं रिश्तों में कभी मौकापरस्त नहीं बना। अगर कोई मेरे लिए अहमियत रखता है तो उसके लिए उपल्ब्ध रहता हूं बिना अधिक सोचे। और जब नजरंदाज करना होता है तो ऐसे करता हूं जैसे वो इन्सान जीवन में कभी था ही नहीं। हालांकि यह स्थिति बेहद जटिल है क्योंकि अंत में मुझे ही अकेला महसूस कराया जाता है……!!!!!!!!