Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Oct 2025 · 1 min read

बाल कवि

प्यारी प्यारी मूरत हूँ
माँ पिता का सूरत हूँ
आंगन में फूल खिला
चंचल मंगल सीख मेरी
प्यार पाता टोकरी भर
विद्या पाता हँस हँस कर
खेल खेल में सीखता हूँ
कवि बनना मैं चाहता हूँ
जोड़ तोड़ तुक शब्द सजा
दुख सुख अपना सपना हो
सरल सहज समझ में आबे
तूतली बानी से तूक लगाता
झूम झूम नाच गाना गाता
सामने वाले को भी नचाता
छोटे बाल की गीत बनाता
सीख भरी हो ज्ञान भरी हो
शब्दों का खोज खजाना हो
मन शब्दों का माला बनाता
भारी भरकम मोटी ना हों
छोटों की हो छोटी कहानी
लगातार गा गाकर रोज हम
लघु गीत बना कर सुनाता हूँ
बाल कवि कहलाता हूँ
जन मानस में छा जाता हूँ ।
*******

Loading...