हमारे हिज़्र में तुम खुश रहो तुमको इजाजत है,
हमारे हिज़्र में तुम खुश रहो तुमको इजाजत है,
हमारे बाद बेशक तुम जियो तुमको इजाजत है,
नफरतों के बनाओ पुल बहुत तुमको इजाजत है,
मोहब्बत के घरौंदे तोड़ दो तुमको इजाजत है।
अभिषेक सोनी “अभिमुख”
ललितपुर, उत्तर–प्रदेश