Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Oct 2025 · 1 min read

कविता

आत्मा का संगीत
सृष्टि का सौन्दर्य
भावना का उदगार
आनन्द का है द्वार
शब्द नहीं ये शांति
भावनाओं का रंग
ज्ञान पुंज प्रकाश
सुंदर स्वप्न महल है
कला का सत्य रूप
विचारों की मूर्ति में
सर्वोच्च सौंदर्य जड़ा
कला रूप निखरता
भाषा की पुष्प कली
कल्पना की परीलोक
हुंकार से मृदुल पुकार
कविता का जो श्रृंगार
भाव पूर्ण अधिकार मांग
थोड़े में ही शक्ति महान
कविता की यही पहचान
गुनगुनाना भी मधुर संगीत
निरसता में सरसता भरता
कविता करनाऔर लिखना
अनंत पुण्यों का मीठा फल ।
*********

टी .पी .तरुण

Loading...