रावण से सीख 🔥
रावण से सीख 🔥
रावण को सब बुरा कहें, पुतलों में जलाते हैं,
पर उसके व्यक्तित्व से भी जीवन पाठ मिल जाते हैं।।।
ज्ञान का सागर, वेदों का ज्ञाता, शिव का परम उपासक,
वाणी में सामर्थ्य अपार, था नीति का वह भाषक।।।।
शत्रु से भी युद्ध करे तो पूरी मर्यादा निभाता था,
रणभूमि में धर्म निभाकर, योद्धा कहलाता था।।।
शिवतांडव का गायक था, विद्या का भंडार,
गहन तपस्या से पाया उसने, शक्ति का उपहार।।।
भूल हुई अहंकार से, पर सीख वही सिखाता है,
कि घमंड भले महान हो, पतन ही कर जाता है।।।
विद्या का सम्मान करो, गुरु का मान करो,
धर्म के मार्ग पे चलकर, सच्चे इंसान बनो।।।।
रावण से यह सीख मिले—
ज्ञान बिना अधूरा है जीवन, पर विनम्रता से ही पूरा है जीवन।।।