श्वेत ज्योति की देवी : महागौरी
महागौरी अष्टमी माता, कर दे सबका उद्धार।
तेरे चरणों में आकर, मिले जीवन का आधार।।
श्वेत वस्त्र में सजी हो माँ, श्वेत कमल पर राज,
दुखियों की नैया तारे तू, करती सबका काज।
महिमा तेरी असीम है माँ, मिटा दे संकट भार।।
महागौरी अष्टमी माता, कर दे सबका उद्धार।।
वृषभ पर सवारी करती, आई जग में आज,
सुख-शांति की वर्षा करके, मिटा दिया संताप।
भक्त तुम्हारा नाम जपें माँ, हर दिन बारंबार।।
महागौरी अष्टमी माता, कर दे सबका उद्धार।।
दयामयी करुणा सागर, सबकी रखती लाज,
जो भी शरण तुम्हारी आए, उसका बने जहाज़।
सिद्धि-धन-सुख सबको देकर, हर ले अंधकार।।
महागौरी अष्टमी माता, कर दे सबका उद्धार।।