Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Sep 2025 · 1 min read

बेरोजगारी के दिनों में

बेरोजगारी के दिनों में
नौकरी वाले दोस्तों से हमें
मिली सलाह….

समाज से हमारे हिस्से
आये ताने
परिवार के लोगों ने एक-एक
कर किया किनारा
और हमें अपना कहने वालों
ने छोड़ा सबसे पहले साथ
दरअसल, जीवन के तमाम
उतार-चढ़ाव को झेलते हुए
मैने जाना की सबसे लम्बी
यात्रा है असफलता से सफलता
की यात्रा ।।

Loading...